India Metro Network: दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क में भारत का भी डंका बज गया है. भारत दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क वाले देशों में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. दरअसल, भारत में काफी तेजी से मेट्रो रेल का विस्तार हो रहा है. पिछले 10 सालों में मेट्रो रेल नेटवर्क में 3 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है. अब भारत का मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किलोमीटर लंबा हो गया है.
चीन-अमेरिका के बाद भारत का नाम
भारत अब इतने बड़े नेटवर्क के साथ चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद और दिल्ली के न्यू अशोक नगर के बीच बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम नमो भारत की देंगे सौगात
बता दें कि दिल्ली में 2002 में मेट्रो यात्रा की शुरुआत हुई थी. उस वक्त पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के लोगों को पहली मेट्रो की सौगात दी थी. आज पीएम मोदी दिल्ली वालों को नई मेट्रो परियोजनाओं और नमो भारत का तोहफा दे रहे हैं. दिल्ली के लोग नमो भारत ट्रेन में सफर कर मात्र 35 से 40 मिनट में मेरठ पहुंच सकेंगे. हालांकि भारत में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत 1984 में हुई थी और पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.
भारत में मेट्रो नेटवर्क से जुड़ी खास बातें-
- दिल्ली मेट्रो की शुरुआत साल 2002 में हुई थी.
- आज 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क मौजूद है.
- साल 2014 में यह केवल 5 राज्यों के 5 शहरों में था, जो अभूतपूर्व इजाफा हुआ है.
- पिछले 10 साल में मेट्रो नेटवर्क में 3 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है.
- साल 2014 में भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 248 किमी था, जो अब बढ़कर 1000 किमी का हो गया है.
- आज मेट्रो से रोजाना 1 करोड़ से अधिक यात्री यात्रा करते हैं, जो 2014 के 28 लाख यात्रियों के मुकाबले 5 गुना से अधिक है.
- मेट्रो ट्रेनें आज प्रतिदिन कुल 75 लाख किमी की यात्रा करती हैं, जो एक दशक पहले के दैनिक 86 हजार किमी का 3 गुना है.
ये भी पढ़ें :- गृह मंत्री Amit Shah ने योग गुरु सद्गुरु और आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से की मुलाकात