Humanitarian Aid to Palestine: इजरायल और फिलिस्तीन विवाद के बीच एक बार फिर भारत सरकार ने फिलिस्तीन के लिए राहत सामग्री भेजी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने भारत की ओर से भेजी जा रही मदद की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय द्वारा एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारत ने एक बार फिर फिलिस्तीन के लिए राहत सामग्री भेजी है. भारत ने जीवनरक्षित और एंटी कैंसर ड्रग्स सहित 30 टन मेडिकल सप्लाई फिलिस्तीन को भेजी है.
युद्ध की शुरुआत से भारत कर रहा सहायता
अक्टूबर 2023 में जंग की शुरुआत से ही भारत, गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों के लिए राहत सामग्री भेज रहा है. पिछले साल जहां भारत ने फिलिस्तीनियों के लिए 3.5 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता भेजी थी तो वहीं इस साल जुलाई में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA को 25 लाख डॉलर की पहली किश्त जारी की थी.
🇮🇳’s support to the people of Palestine continues.
Extending humanitarian assistance to the people of Palestine, 🇮🇳 sends 30 tons of medical supplies comprising essential life-saving and anti-cancer drugs to Palestine. pic.twitter.com/gvHFnDhlGd
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 29, 2024
इसके अतिरिक्त भारत ने 22 अक्टूबर को भी फिलिस्तीन की मदद के लिए 30 टन की राहत सामग्री भेजी थी, जिसमें दवाइयां, डेंटल प्रोडक्ट्स, सर्जिकल आइटम, हाई-एनर्जी बिस्कुट सहित कई जरूरी सामग्री शामिल थीं. इसे यूएन रिलीफ और गाजा में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूएनआरडब्ल्यू के जरिए बांटा जा रहा है.
गाजा में दवा-मेडिकल उपकरणों की भारी कमी
दरअसल भारत की ओर से भेजे जाने वाली राहत सामग्री पहले मिस्र भेजी जाती है. फिर रफाह बॉर्डर के जरिए यह सामान UN की एजेंसियों को पहुंचाया जाता है, जो गाजा के लोगों में इन सामग्रियों को बांटते हैं. बता दें कि गाजा में भूखे मरने की नौबत आ गई है. वहीं दवा-मेडिकल इक्विपमेंट की कमी के कारण इजरायली हमलों में घायल होने वाले लोगों के इलाज में मुश्किले आ रही हैं.
इजराइल-फिलिस्तीन से भारत के मजबूत संबंध
गौरतलब हो कि इजराइल और फिलिस्तीन विवाद को लेकर भारत का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है. भारत ने मिडिल-ईस्ट के इस सबसे बड़े विवाद के निपटारे के लिए ‘टू-नेशन’ समाधान का सपोर्ट किया है. यदि इजराइल भारत का दोस्त है तो फिलिस्तीन से भी भारत के मजबूत संबंध रहे हैं. यही वजह है कि मुश्किल की घड़ी में भारत ने फिलिस्तीन की सहायता के लिए आगे आया है.
ये भी पढ़ें :- एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से शुरू, पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया उद्घाटन