कल अमेरिका दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-US Relations: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल, 21 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना होंगे. उनकी ये यात्रा रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) में हुई संशोधनों के साथ-साथ भारत अमेरिका के बीच एमक्यू 9बी प्रीडेटर ड्रोन डील के लिए अहम होगी.  रक्षा मंत्री के यात्रा के दौरान लंबे समय से इंतजार हो रहे इंडो पेसिफिक मैरिटाइम डोमेन अवेयरनेस (IPMDA) पर भी वार्ता की जाएगी.

लॉर्ड ऑस्टिन के साथ बातचीत करेंगे रक्षा मंत्री

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को अमेरिका के पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉर्ड ऑस्टिन के साथ वार्ता करेंगे. इस द्वीपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर बातचीत किया जाएगा. वहीं DAC द्वारा स्वदेशी कर के प्रतिशत में संशोधन को मंजूरी दिए जाने पर भी वार्ता होगी. इसके साथ ही 2022 में क्‍वाड देशों द्वारा किए गए ऐलान (इंडियन नेवी उपग्रह के जरिए इंडो पेसिफिक में पारदर्शिता के लिए हॉकआई 360 वाणिज्यिक ऑपरेटर के साथ गठजोड़) पर भी बातचीत होगी.

कई अहम मुद्दों पर होगी बात

बता दें की अमेरिकी दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन जैसी उभरती एशियाई शक्तियों के साथ-साथ गाजा पर इजरायली अटैक के बाद मरचेंट शिपिंग को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल करने वाले गैर राज्य खिलाड़ियों पर भी बात करेंगे. बता दें कि जिस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका में होंगे उय समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की बहुप्रतीक्षित राजकीय दारे पर होंगे.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में हालात कब होंगे सामान्य? अब महिला पत्रकार के साथ मारपीट, मीडिया संस्थान में हुई तोड़फोड़

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This