दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवार आमजन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्य-कौशल पर बात कर रहे हैं. आज दिल्ली के मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराया. सतीश उपाध्याय ने कहा, “अब हम आजादी के अमृत काल में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ, भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हमने भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प भी लिया है.”
#WATCH | Delhi | BJP candidate from Malviya Nagar, Satish Upadhyay says, "We are in the Amrit Kaal of independence. With PM Narendra Modi's vision, India will become a developed nation by 2047… We have also pledged to work towards making India a developed country." pic.twitter.com/xUtxH3tKhv
— ANI (@ANI) January 26, 2025
भाजपा की ओर से दिल्ली चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी किया गया है, जिसमें जनता के लिए तरह-तरह के वादे और घोषणाएं की गई हैं. बीते रोज केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया था. ‘संकल्प पत्र’ का तीसरा भाग जारी करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैंने केजरीवाल जैसा झूठा इंसान अपने पूरे जीवन में नहीं देखा है. अभी कुंभ लगा है, केजरीवाल डुबकी लगा लो तो झूठ बोलने के पाप कट जाएंगे.’
बीजेपी के ‘संकल्प’ पत्र की बड़ी बातें
- दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे
- दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे
- 1700 अवैध कॉलोनियों को वैध करेंगे, मालिकाना हक देंगे
- 13 हजार सील की गई दुकानों को दोबारा खोलेंगे
- श्रमिकों को 10 हजार की वित्तीय सहायता देंगे
- मजदूरों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा देंगे
- दिल्लीवासियों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा
- दिल्ली में यमुना रिवर फ्रंट स्थापित करेंगे
- 13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे
- रेहड़ी-पटरी वालों को भी आर्थिक मदद देंगे