Indian Air Force Day 2024: 8 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है भारतीय वायुसेना दिवस, यहां जानिए थीम और इतिहास

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Air Force Day 2024: हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन को वायु सेना के सैनिकों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है. 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी. ऐसे में इस खास मौके पर आइए बताते हैं इसका महत्व और क्या है इस साल की थीम…

वायुसेना दिवस पर होते हैं ये कार्यक्रम

वायुसेना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन हवाई करतब, युद्ध कौशल, परेड का प्रदर्शन किया जाता है. मुख्य रूप से ये कार्यक्रम गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस में किया जाता है. हालांकि, साल 2022 और 2023 में ये चंडीगढ़ और प्रयागराज में आयोजित किया गया था. वहीं, इस साल वायु सेना दिवस परेड चेन्नई में होगा.

क्या है इस साल की थीम

इस साल 92वां भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. साल 2024 में वायुसेना दिवस की थीम है- भारतीय वायुसेना- सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर. इसका मतलब है कि भारतीय वायुसेना किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर है.

क्या है भारतीय वायुसेना दिवस का इतिहास

8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना दिवस की स्थापना की गई थी. इसे पहले ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ के नाम से जाना जाता था. हालांकि, साल 1950 में इसका नाम बदलकर भारतीय वायुसेना रखा गया. भारतीय वायुसेना ने 1947-48 का कश्मीर युद्ध, 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध, और 1999 का कारगिल युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

भारतीय वायुसेना की स्थापना का उद्देश्य

दरअसल, भारतीय वायुसेना की स्थापना करने का मुख्य उपदेश भारतीय उपमहाद्वीप की सुरक्षा और रक्षा को मजबूत बनाना था. 1932 से लेकर आज तक भारतीय वायुसेना ने अपने साहस और समर्पण से पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है.

ये भी पढ़ें- Vidhan Sabha Chunav Result: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजी से बढ़ रहीं बीजेपी की सीटें

More Articles Like This

Exit mobile version