China New Virus HMPV: आज से पांच साल पहले आए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा दी थी. उस वक्त का मंजर देख लोगों की रूह कांप उठती थी. वही तबाही एक बार फिर चीन में देखने को मिल रही है. कोरोना के बाद चीन पर एक और वायरस का संकट मंडरा रहा है. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है. अस्पतालों से लेकर श्मशान घाटों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इतना ही नहीं, चीन इस वायरस को भी लेकर चुप्पी साधे हुए है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अलर्ट हो गया है और WHO से खास अपील की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों संग की बैठक
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत ने सतर्कता बढ़ा दी है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को चीन की स्थिति पर समय पर जानकारी शेयर करने की अपील की है. 4 जनवरी, शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों के संग बैठक की.
इस बैठक में WHO, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और दिल्ली के एम्स सहित कई संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्तमान में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी मौसमी फ्लू की वजह से हो रही है और ये असामान्य नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन बीमारियों के लिए जिम्मेदार वायरस, जैसे इन्फ्लुएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी, इस मौसम में आमतौर पर पाए जाते हैं.
चीन में फैल रहे एक साथ कई वायरस
दरअसल, सोशल मीडिया पर चीन से वायरल हो रहे वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि चीन में HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया, इन्फ्लूएंजा ए और कोविड-19 जैसे कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं. यहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टरेट जनरल, डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ह्यूमन मेटापेन्यूमो वायरस एक सामान्य सांस से संबंधित वायरस है जो आमतौर पर सर्दी जैसे हल्के लक्षण पैदा करता है. हालांकि ये वायरस बुजुर्गों और बच्चों के लिए ज्यादा समस्या पैदा कर सकता है, लेकिन वर्तमान में ये गंभीर या चिंताजनक स्थिति नहीं मानी जा रही है.
डॉ. गोयल ने कहा कि सर्दियों में श्वसन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती है और हमारे अस्पताल इससे निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर और ऑक्सीजन की सप्लाई मौजूद है. अब तक भारत में श्वसन संक्रमण के मामलों में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है जिससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस
बता दें कि HMPV एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंधित है. साल 2001 में डच रिसचर्स ने इसकी खोज की थी. ये वायरस श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है. ये सर्दियों में अपना प्रकोप तेजी से बढ़ाने लगता है. इस वायरस के मुख्य टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं. वायरस का खतरा देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है.