Indian Navy: भारतीय नौसेना ने पश्चिम भारतीय महासागर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी मुहिम को अंजाम दिया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना ने यहां से 2,500 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को जब्त किया है, जिसमें 2,386 किलोग्राम हशीश और 121 किलोग्राम हेरोइन शामिल हैं. वहीं, इस ऑपरेशन में मरीन कमांडो की भी मदद ली गई है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह ऑपरेशन भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस तरकश की मदद से किया गया है. दरअसल, यह भारतीय नौसेना का एक प्रमुख फ्रिगेट है, जो पश्चिमी नौसैनिक कमान के तहत ऑपरेट कर रहा है.
अवैध कार्यो में शामिल ये जहाज
बताया जा रहा है कि आईएनएस तरकश को सोमवार (31 मार्च) को गश्त के दौरान भारतीय नौसेना के पी8आई विमान ने क्षेत्र में कुछ जहाजों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचनाएं दी थीं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये जहाज अवैध कार्यो में शामिल थें, जिसमे नशीले पदार्थों की तस्करी भी शामिल है.
संदिग्ध डाउ नौका पर की गई कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएनएस तरकश ने संदिग्ध जहाजों को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू की. इस दौरान आसपास के सभी संदिग्ध जहाजों से व्यवस्थित रूप से पूछताछ की गई. इसके बाद पी8आई तथा मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र के साथ समन्वित प्रयासों से एक संदिग्ध डाउ नौका को रोका गया और उस पर कार्रवाई की गई.
कई सीलबंद पैकेट बरामद
इसके अलावा आईएनएस तरकश ने संदिग्ध जहाज की गतिविधियों पर नजर रखने और क्षेत्र में आवागमन करने वाले अन्य जहाजों की पहचान करने के लिए अपना विशेष हेलीकॉप्टर रवाना किया. इस कार्रवाई के दौरान मरीन कमांडो के साथ एक विशेषज्ञ बोर्डिंग टीम संदिग्ध नौका पर चढ़ी और गहन तलाशी ली गई, इस दौरान कई सीलबंद पैकेट बरामद हुए.
2,500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद
वहीं, आगे की तलाशी और पूछताछ से पता चला कि जहाज पर विभिन्न कार्गो होल्ड तथा डिब्बों में 2,500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ थे, जिसमें 2,386 किलोग्राम हशीश और 121 किलोग्राम हेरोइन रखी थी. इसके बाद संदिग्ध डाउ नौका को तरकश के नियंत्रण में लिया गया और चालक दल से उनकी कार्यप्रणाली तथा क्षेत्र में अन्य समान जहाजों की उपस्थिति के बारे में व्यापक पूछताछ की गई.
इसे भी पढें:-Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ जंग के बीच पुतिन का बड़ा ऐलान, रूसी सेना में भर्ती होंगे 1.60 नए सैनिक