Indian Private Army: रूस, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पास अपनी प्राइवेट आर्मी है, जिसे लेकर भारत के पूर्व एयरफोर्स चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया से सवाल किया गया कि क्या भारत में भी प्राइवेट आर्मी होनी चाहिए, जिसपर उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भरत में प्राइवेट आर्मी को लेकर कोई चर्चा ही नहीं होनी चाहिए.
पॉलिटिक्स को नहीं देनी चाहिए जगह
पूर्व चीफ आर के एस भदौरिया ने कहा कि भारत में कोई प्राइवेट आर्मी की कोई जरूरत नहीं है. हमारे देश में जो आर्मी है, वो बेहद ही केपेबल है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें इन सब चीजों में पॉलिटिक्स को कोई जगह नहीं देनी चाहिए बल्कि सेना के प्रोगेस पर ध्यान देना चाहिए.
इस देशों के पास है प्राइवेट आर्मी
बता दें कि रूस, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सहित कई ऐसे देश है जो प्राइवेट आर्मी का इस्तेमाल करते है, जिसमें से रूस के पास वैगनर, ऑस्ट्रेलिया के पास यूनिटी रिसोर्स ग्रुप और अफगानिस्तान के पास एशिया सिक्योरिटी ग्रुप है. बता दें कि आर के एस भदौरिया ने अपने जीवन का करीब 40 साल भारतीय वायुसेना को दिया. इसके बाद वो साल 2021 में वह रिटायर हो गए.
इसे भी पढें:-पहले पीएम मोदी, अब NSA अजीत डोभाल करेंगे रूस की यात्रा; जानिए क्या है मुख्य एजेंडा