Railway Amazing Facts: ट्रेन के इंजन पर लिखे होते हैं कुछ अल्फाबेट्स, जानिए क्‍या है इनका मतलब

Indian Railway Amazing Facts: आपने कभी न कभी ट्रेन में सफर तो जरूर किया होगा. इस बीच आपने देखा होगा कि ट्रेन के इंजन के आगे एक यूनिक कोड लिखा होता है, जो अल्फाबेट्स में लिखे जाते हैं. उन कोडों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहते हैं मगर, क्या आपको पता है कि इन कोड्स का मतलब क्या होता है? तो चलिए जानते है, इसके पीछे की असली वजहों के बारे में…

तीन तरह की होती है लाइने

आपको बता दें कि रेलवे में हर एक छोटी नंबर से लेकर अल्फाबेट तक का कुछ न कुछ मतलब होता है. इसको जानने से पहले आप ये जान लें कि रेलवे में लाइन तीन तरीके से होती है, बड़ी लाइन, छोटी लाइन और सकरी लाइन. हालांकि रेल की भाषा में बड़ी लाइन को ब्रॉड गेज और सकरी लाइन को नैरो गेज जबकि छोटी लाइन को मीटर गेज के नाम से जाना जाता है.

इंजन पर लिखे अल्‍फाबेट्स का मतलब

बता दें कि नैरो गेज आपको ज्‍यादातर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलता है, वहीं यदि बात करें अल्फाबेट्स की तो ब्रॉड गेज के लिए W, मीटर गेज के लिए Y और नैरो के लिए Z का संकेत दिया गया है. ऐसे में यदि अब आपको ट्रेन के इंजन के आगे इन तीनों अल्फाबेट में से कोई भी दिखता है तो, आप यह आसानी से समझ सकते हैं कि यह किस रूट का इंजन है.

इसके अलावा यदि आपको A और D अल्फाबेट दिखाई दे तो, इसका मतलब यह होता है कि अगर इंजन डीजल वाला है तो उसके लिए D अक्षर का प्रयोग किया जाता है. वहीं, यदि इलेक्ट्रिसिटी पावर से चलने वाला इंजन है तो उसपर A लिखा होता है.

P, M, G और S  का मतलब

वहीं, यदि आपको ट्रेन के इंजन पर P, M, G और S जैसे अल्फाबेट लिखा हुआ दिखाई दे तो आप समझ जाएं कि इनका भी कुछ संकेत है आपको बता दें कि P अल्फाबेट को प्रयोग पैसेंजर के लिए, G मालगाड़ी के लिए और M का यूज मिश्रित यानी कि पैसेंजर और मालगाड़ी दोनों के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़े:-IPL 2024 Auction: IPL ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इन प्‍लेयर्स की हो सकती है अधिक डिमांड

More Articles Like This

Exit mobile version