Kashi Tamil Sangamam: बनारस को मिली एक और नई ट्रेन, जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kashi Tamil Sangamam: उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि भारतीय रेलवे बनारस से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने जा रही है. इस सप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन आज रविवार को किया जाएगा. जो 24 दिसंबर 2023 से प्रत्येक रविवार को चलेगी. आइए जानते हैं इस साप्ताहिक ट्रेन का क्या होगा समय और किस किस रुट से होकर ये बनारस से कन्याकुमारी के बीच चलेगी.

कन्याकुमारी से बनारस आने का समय

दरअसल, भारतीय रेलवे ने नई ट्रेन संख्या 16367/16368 कन्याकुमारी- बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल संगम साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 दिसंबर चलाने का निर्णय लिया है. जिसका उद्घाटन आज किया जाएगा. पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन आज 17 दिसंबर को उद्घाटन के साथ कन्याकुमारी से शाम 17:30 बजे  प्रस्थान कर तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.55 बजे मैहर, 16.15 बजे सतना स्टेशन आकर रात्रि 23:35 बजे बनारस पहुंचेगी. गाड़ी संख्या- 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, कन्याकुमारी से नियमित तौर पर 28 दिसंबर 2023 से प्रत्येक गुरुवार को शाम 20:30 बजे प्रस्थान करेगी.

बनारस से कन्याकुमारी आने का समय

काशी तमिल संगम एक्सप्रेस कन्याकुमारी से बनारस के बीच कुल 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह साप्ताहिक ट्रेन नियमित तौर पर 24 दिसंबर, रविवार से चलेगी. यह ट्रेन बनारस से शाम 16:20 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन सोमवार को मध्य रात्रि 00.15 बजे सतना, 00.48 बजे मैहर, 01.55 बजे कटनी, 03.10 बजे जबलपुर आकर अगले दिन मंगलवार को शाम 21.00 बजे गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुंचेगी. 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, बनारस से नियमित तौर पर 24 दिसंबर शाम 16:20 बजे प्रस्थान करेगी.

जानिए रुट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं यानी आते और जाते वक्त, नागरकोविल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरई, दिन्डुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावूर, कुंभकोणम, मयिलाडुतुरै, शीरकाषि, चिदंबरम, कडलूर पोर्ट, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम,  अरक्कोणम, पेरम्बूर, गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपूर कागज़नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.

जानिए कितने डिब्बे

ट्रेन में हैं 22 डिब्बे, इनमें 6 स्लीपर 01 एसी प्रथम श्रेणी, 02 एसी द्वितीय श्रेणी, 03 एसी तृतीय श्रेणी, 03 एसी तृतीय श्रेणी (इकॉनमी), 06 स्लीपर श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान, 01 एसएलआरडी एवं 01 ब्रेक वान हैं.

 

 

 

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This