Indian Railway: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच भारतीय रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान किसी भी गैर कश्मीरी रेलवे कर्मचारी को अकेले बाहर जाने के लिए मना किया गया है. वहीं कर्मचारियों को ऑफिस आने और जाने के लिए भी RPF की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.
दरअसल, भारतीय रेलवे द्वारा यह एडवाइजरी खुफिया इनपुट के आधार पर जारी की गई है. इसके साथ ही गैरकश्मीरी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबल भी सतर्क हो गए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है.
क्या है आतंकवादियों की योजना?
रेलवे की एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान की आईएसआई और उससे जुड़े आतंकी संगठन विशेष रूप से गैर-स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मियों (खास तौर पर सीआईडी) और कश्मीरी पंडितों पर हमले करने की योजना बना रहे हैं. खासतौर पर श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में इन लोगों को निशाना बनाया जा सकता है.
इस दौरान रेलवे कर्मचारियों और अन्य गैर-स्थानीय नागरिकों, रेलवे कर्मचारियों और रेलवे के बुनियादी ढांचे के खिलाफ संभावित हमलों की चेतावनी दी गई है. खुफिया इनपुट के मुताबिक, आतंकवादी कश्मीर में रेलवे के बुनिया ढांचे, रेलवे कर्मचारियों और अन्य गैर स्थानीय कर्मचारियों को निशाना बनाकर हमलों को अंजाम दे सकते हैं.
22 अप्रैल को हुआ पर्यटकों पर हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी जबकि 17 घायल हो गए थे. इस हमले के बाद भारत ने भी सख्त कदम उठाने का ऐलान किया और सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया. वीजा भी निरस्त कर दिया गया. इसके साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा गया.
इसे भी पढें:-AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने एआर रहमान पर ठोका 2 करोड़ रुपये का जुर्माना, सिंगर पर लगा ‘शिव स्तुति’ धुन चोरी का आरोप