Indian Railway ने जम्मू-कश्मीर में देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल पर ट्रायल रन किया पूरा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी खड्ड पुल पर टावर वैगन का ट्रायल रन पूरा कर लिया है. यह उपलब्धि कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेल के जरिये जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसकी सेवाएं जनवरी 2025 में शुरू होने की उम्मीद है.

सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने ट्रायल रन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें परियोजना की प्रगति पर प्रकाश डाला गया. रेल मंत्रालय ने कहा, ‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक (Udhampur-Srinagar-Baramulla Railway Link) परियोजना के एक प्रमुख घटक अंजी खड्ड पुल पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.’

पिछले महीने बनकर तैयार हुआ अंजी खड्ड पुल एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, जिसमें एक ही तोरण है, जो नदी तल से 331 मीटर ऊपर है. यह अपने पार्श्व और केंद्रीय स्पैन पर 48 केबलों से इसे सपोर्ट दिया गया है और कुल लंबाई में 473.25 मीटर तक फैला है. पुल की लंबाई 120 मीटर है, जबकि केंद्रीय तटबंध 94.25 मीटर तक फैला है. यह पुल भारत का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, चेनाब पुल के बाद, जो नदी तल से 359 मीटर ऊपर विश्व रिकॉर्ड रखता है.

दोनों पुल महत्वाकांक्षी USBRL परियोजना का हिस्सा हैं, जिसे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, USBRL परियोजना 272 किलोमीटर तक फैली है, जिसमें से 255 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. कटरा और रियासी के बीच शेष खंड दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने बीते नवंबर में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2025 में कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.

Latest News

Breaking News: नहीं रहे पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का निधन हो गया है. 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह...

More Articles Like This