Indian Railways: ट्रेन के डिब्‍बे पर लिखे नंबरों का क्‍या है संकेत? जानिए इसके पीछे का रहस्‍य

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railways: ट्रेन में सफर करना सिर्फ किफायती है, बल्कि काफी सुविधाजनक भी होता है. यहीं वह है कि हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और आपने भी किया होगा. ट्रेन से सफर करने के दौरान आपने गौर किया होगा कि ट्रेन के डिब्‍बों पर कुछ नंबर लिखे होते है. लेकिन क्या आप जानते है कि इन नंबरों का क्‍या मतलब होता है. यदि नहीं, तो चलिए जानते है.

आपको बता दें कि जैसे ट्रेन की हर सीट का एक नंबर होता है, वैसे ही ट्रेन की हर बो‍गी का भी एक नंबर होता है जो बोगी पर लिखा होता है और ये 5 डिजिट का होता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोग इस नंबर को देखकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन वास्‍तव में इस नंबर के पीछे कुछ जानकारी छिपी होती है. तो चिलए आज इसके बारे में जानते है.

बोगी पर लिखे नंबर का मतलब

ट्रेन की बोगी पर लिखे हुए नंबर के जरिए आप पता लगा सकते है कि उस ट्रेन का निर्माण कब हुआ और ये किस तरह की बोगी है. आपको बता दें कि ट्रेन की बोगी पर लिखे पहले दो डिजिट बोगी के निर्माण की जानकारी देते हैं और आखिरी के तीन अंक इसकी कैटेगरी के बारे में बताते हैं.

यदि आपको उदाहरण से बताएं तो ऐसे समझिए कि किसी ट्रेन की किसी बोगी पर 04596  नंबर लिखा है. तो आप इसके पहले दो अंकों से आप इसके बनने के समय का अंदाजा लगा सकते हैं. जैसे इसमें 04 का मतलब है कि ये बोगी 2004 में बनी है. वहीं 596 का मतलब है कि ये जनरल कैटेगरी की है. यदि यहीं ये नंबर 96024 होता, तो इसका मतलब है कि ये बोगी 1996 में बनी है और ये एसी के फस्‍ट क्‍लास कैटेगरी की है.

Indian Railways: ऐसे करे कैटेगरी की प‍हचान

दरअसल, आपको बोगी के नंबर के आखिरी तीन डिजिट से कैटेगरी को समझने के लिए इसका चार्ट देखना चहिए, जिससे की आप ये अंदाजा लगा सकें कि ट्रेन का ये डिब्‍बा किस क्‍लास में आता है-

001-025 : AC First class
026-050 : Composite 1AC + AC-2T
051-100 : AC-2T
101-150 : AC-3T
151-200 : CC (AC Chair Car)
201-400 : SL (2nd Class Sleeper)
401-600 : GS (General 2nd Class)
601-700 : 2S (2nd Class Sitting/Jan Shatabdi Chair Class)
701-800 : Sitting Cum luggage Rake
801 + : Pantry Car, Generator or Mail

ये भी पढ़े:- Vande Bharat Express: अयोध्या से भगवान राम की ससुराल तक चलेगी वंदे भारत, जानिए रुट

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This