खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की 10 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन के भी कर पाएंगे सफर; जानिए रूट से लेकर किराया तक की पूरी जानकारी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करना हर उम्र के लोगों के लिए काफी आरामदायक माना जाता है. भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है. वहीं भारतीय रेलवे भी समय समय से यात्रियों के लिए नई नई सुविधाओं को पेश करता रहता है. ऐसे में एक बार फिर भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों के लिए एक खुशखबरी दी है.

दरअसल, भारतीय रेलवे ने 10 नई ट्रेनों की शुरुआत की हैं. हालांकि खास बात ये है कि बिना ये ट्रेन पूर्व आरक्षण टिकट वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. ये ट्रेन बिना आरक्षण के यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए लाई गई हैं. भारतीय रेलवे अधिक यात्रियों की संख्या वाले रूटों पर इन ट्रेनों की सेवा उपलब्ध कराएगा.

खरीदना होगा जनरल टिकट

हालांकि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बात का खास ध्‍यान रखना होगा कि उन्हें स्टेशन के टिकट काउंटर से जनरल टिकट खरीदना होगा. इसके अलावा, वे यूटीएस ऐप के माध्‍यम से भी टिकट बुक कर सकते है. जानकारी के लिए बता दें कि इन ट्रेनों में जनरल और चेयर-कार कोच होंगे. आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई ये नई ट्रेनें देश भर के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी.

ट्रेनें और उनका रूट

  1. मुंबई-पुणे सुपरफास्ट:- सुबह 7:30 बजे मुंबई से रवाना होगी और 11:00 बजे पुणे पहुंचेगी.
  2. हैदराबाद-विजयवाड़ा एक्सप्रेस:- सुबह 7:30 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी.
  3. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस:- सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी.
  4. लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस:- सुबह 7:00 बजे लखनऊ से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
  5. कोलकाता-पटना इंटरसिटी:- सुबह 5:00 बजे कोलकाता से खुलेगी और दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी.
  6. अहमदाबाद-सूरत सुपरफास्ट:- सुबह 7:00 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे सूरत पहुंचेगी.
  7. पटना-गया एक्सप्रेस:- सुबह 6:00 बजे पटना से खुलेगी और रात 9:30 बजे गया पहुंचेगी.
  8. जयपुर-अजमेर सुपरफास्ट:- सुबह 8 बजे जयपुर से रवाना होगी और रात 11:30 बजे अजमेर पहुंचेगी.
  9. चेन्नई-बैंगलोर एक्सप्रेस:- सुबह 8:00 बजे चेन्नई से रवाना होगी और दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.
  10. भोपाल-इंदौर इंटरसिटी:- सुबह 6:30 बजे भोपाल से रवाना होगी और दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेगी.

कितना होगा इन ट्रेनों का किराया?

  1. दिल्ली से जयपुर तक जनरल कोच का टिकट किराया 150 रुपये और सीटिंग का किराया 300 रुपये है.
  2. मुंबई से पुणे तक जनरल कोच का टिकट किराया 120 रुपये और सीटिंग का किराया 250 रुपये है.
  3. कोलकाता से पटना तक जनरल कोच का टिकट किराया 200 रुपये और सीटिंग का किराया 400 रुपये है.

कैसे बुक कर सकेंगे टिकट?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाना होगा.
  • बता दें कि आप यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप का इस्‍तेमाल करके भी टिकट खरीद सकते हैं.
  • इसके अलावा आप नजदीकी जनसेवा केंद्र से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-Jammu-Kashmir: LG मनोज सिन्हा ने ली अंगदान की शपथ, दानदाताओं की सूची में दर्ज करवाया अपना नाम

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This

Exit mobile version