अब रेलवे स्टेशनों पर भी खरीद सकेंगे दवा, सफर में तबीयत खराब होने पर ऐसे लें मदद

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Medical Shop At Railway Station: भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए तमाम सुविधाओं में इजाफा कर रहा है. अब यात्री रेलवे स्टेशन पर दवाईयां पर खरीद पाएंगे. रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी में है. प्रथम चरण में पूर्वोत्तर के रेलवे स्टेशन बनारस, लखनऊ, गोरखपुर और काशीपुर में इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. रेलवे द्वारा गोरखपुर और लखनऊ के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. गोरखपुर में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए गेट नंबर चार को चिन्हित किया गया है.

पायलट प्रोजेक्ट के अंतरर्गत खोले जाएंगे केंद्र
आपको बता दें कि रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 50 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी है. आने वाले समय में सभी प्रमुख स्टेशनों पर इसका विस्तार किया जाएगा. दरअसल, यात्रा के दौरान यात्रियों को दवा लेने के लिए बाहर जाना पड़ता है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान अहमदाबाद ने एक समान डिजाइन विकसित की है. गोरखपुर विश्वस्तरीय स्टेशन में से एक है, यहां पर पिछले 6 साल से मेडिकल शॉप बंद है.

यह भी पढ़ें- चॉकलेट खरीदने गई दो साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया ऐसा गंदा काम, जानिए कैसे खुला राज

उल्लेखनीय है कि सफर के दौरान तबीयत खराब होने पर यात्री रेल मदद औप या फिर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर मदद मांग सकते हैं. इतना ही नहीं कोच कंडक्टर और गर्ड से भी मदद ली जा सकती है. बता दें कि गार्ड के पास फर्स्ट एड बॉक्स मौजूद होता है. अगर यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है तो उसके लिए अगले स्टेशन पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का प्रावधान है. हालांकि, रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सकों की तैनाती नहीं होती है, लेकिन स्टेशन प्रबंधन पास वाले रेलवे अस्पताल में कार्यरत किसी चिकित्सक को बुला सकता है. स्टेशन पहुंचने वाले डॉक्टर को 100 रुपए की फीस निर्धारित की गई है. यात्री को दवा की कीमत और चिकित्सक की फीस देनी होती है.

यह भी पढ़ें-

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में फिर एंट्री लेंगे एल्विश यादव और मनीषा रानी, धमाकेदार होगा वीकेंड का वार

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version