Indian Railways: सेंट्रल रेलवे इस साल दिवाली-छठ के मद्देनजर लगातार तैयारियां कर रहा है. त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सुविधाएं सुनिश्चित की है. सेंट्रल रेलवे ने 28 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन स्पेशल ट्रेनों में हर तरह के कोच लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पीक सीजन के दौरान भारत के उत्तरी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने में मदद करेंगी. एक खबर के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों की टाइमिंग और चलने और पहुंचने की पूरी जानकारी शेयर की है.
एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन 01053: बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी.
ट्रेन 01054: गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को 20:30 बजे बनारस से प्रस्थान करके अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंच जाएगी.
इन ट्रेनों में 6 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास, तीन सेकंड क्लास कोच, जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं.
एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन 01009: सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करके अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
ट्रेन 01010: मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024, और 05.11.2024) को 18:15 बजे दानापुर से निकलेगी और अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
इन ट्रेनों में 6 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास, तीन सेकंड क्लास कोच, जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं.
एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन 01043: गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंच जाएगी.
ट्रेन 01044: शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को 23:20 बजे समस्तीपुर से चलेगी और तीसरे दिन 07:40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
इन ट्रेनों में 6 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास कोच, एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) होंगे.
एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन 01045: मंगलवार (29.10.2024 और 05.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से चलकर अगले दिन 11:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
ट्रेन 01046: बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 18:50 बजे प्रयागराज से निकलेगी और अगले दिन 16:05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
इन ट्रेनों में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 सेकंड क्लास कोच, 2 गार्ड ब्रेक वैन (18 आईसीएफ कोच) होंगे.
एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष
ट्रेन 01123: शुक्रवार और रविवार (25.10.2024, 27.10.2024, 01.11.2024, और 03.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से चलकर अगले दिन 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ट्रेन 01124: शनिवार और सोमवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को 21:15 बजे गोरखपुर से चलेगी और तीसरे दिन 07:25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
इन ट्रेनों में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 द्वितीय श्रेणी कोच, 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित (18 आईसीएफ कोच) होंगे.
ये भी पढ़ें :- Ganesh Chaturthi 2024: केवल 10 दिनों के लिए क्यों आते हैं गणपति बप्पा, यहां जानिए पौराणिक महत्व