महिलाओं के लिए IndiGo का बड़ा ऐलान, 1000 से अधिक महिला पायलट उड़ाएंगी विमान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IndiGo: देश में विमानन क्षेत्र लगातार ग्रोथ कर रहा है. डोमेस्टिक फ्लायर्स के मामले में तो ये दुनिया के शीर्ष  देशों में शुमार हो गया है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है. इंडिगो अगले साल तक महिला पायलट्स की संख्‍या को एक हजार से ज्‍यादा करने वाला है. इसके लिए कंपनी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही एयरलाइन कंपनी में वर्तमान में 800 से अधिक महिला पायलट हैं. इंडिगो में विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देने की कोशिशों के अंतर्गत कंपनी ने इसका ऐलान किया है.

30 प्रतिशत बढ़ी

एयरलाइन इंडिगो के ग्रुप चीफ एचआर सुखजीत एस. पसरीचा का कहना कि देश की ये कंपनी इंजीनियरिंग और फ्लाइट कर्मियों सहित हर विभाग में काम करके बड़े पैमाने पर समावेशिता को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि ‘हर सेगमेंट में हम विविधता और समावेशिता को बढ़ावा दे रहे हैं. हम इसके लिए 360 डिग्री एप्रोच पर काम कर रहे हैं. इंजीनियरिंग सेगमेंट में महिलाओं की संख्या में कुल मिलाकर लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

साल 2025 तक एक हजार से अधिक हो जाएंगी महिला पायलटों की संख्या

सुखजीत एस. पसरीचा ने बताया कि इंडिगो में सबसे अधिक महिला पायलट हैं, जो अब 800 से भी अधिक हैं. कंपनी में करीब 14 प्रतिशत महिला पायलट हैं, जबकि ग्लोबल ऐवरेज 7 से 9 फीसदी महिला पायलटों का है. एस पसरीचा ने कहा कि एक साल में यानी अगस्त, 2025 तक कंपनी में 1,000 महिला पायलटों की संख्या पार हो जाएगी.

कंपनी के पास 5 हजार से अधिक पायलट

हर रोज 5,000 से ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करने वाली इंडिगो के पास अभी 5,000 से भी अधिक पायलट हैं. बुधवार को इस एयरलाइन कंपनी ने देश की आजादी के 78वें साल का जश्न मनाने के लिए अपने एयरबस और एटीआर विमानों के लिए 77 महिला पायलटों को शामिल किया. कंपनी के पास 31 मार्च, 2024 तक 36,860 स्थायी कर्मचारी थे, जिनमें 5,038 पायलट और 9,363 केबिन क्रू शामिल थे. वहीं गिनती में 713 महिला पायलट थीं. इसमें LGBTQ वर्ग के एम्प्लॉई  भी हैं.

ये भी पढ़ें :- Twins Panda Birth: दुनिया के सबसे बुजुर्ग पांडा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, शावक की हालत नाजुक

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This