Interim Health Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया. खास बात ये है कि ये बजट जनता की उम्मीदों वाला मोदी की ‘गारंटी वाला बजट’ है. बजट में विशेष तौर पर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है. इसलिए बजट में सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए प्रावधान किया गया है.
सर्वाइकल कैंसर पर फोकस
अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बजट में प्रावधान किए गए हैं. इसके तहत सरकार सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश करेगी. इसके लिए टीकाकरण भी करवाया जाएगा. इसके अलावा किसानों की आय में बढ़ोतरी करने का भी प्रयास किया जाएगा.
मिशन इंद्रधनुष के तहत होगा टीकाकरण
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. जिसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. साथ ही 9 से 14 साल की लड़कियों का फ्री में टीकाकरण किया जाएगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा आयुष्मान योजना का लाभ आशा बहनों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि देश में ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम करेंगे.
मेडिकल कॉलेज खोलने पर खास ध्यान
जानकारी के मुताबिक भारत कुल 725 मेडिकल कॉलेज हैं. इसमें 141 निजी और 89 सरकारी स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज हैं. बाकी 8 अर्ध सरकारी स्वामित्व वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वित्त वर्ष 2024-25 की काउंसलिंग के समय 725 से अधिक मेडिकल कॉलेज होंगे. इसमें 1,25,000 एमबीबीएस की सीटें होंगी. इसमें एम्स, सीएमसी, केएमसी, केजीएमयू जैसे भारत के बेहतरीन मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
जानिए रिसर्च के लिए कितना बजट
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिसर्च के लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है.
बजट से जुड़ी अन्य खबर…
- Budget 2024 LIVE Updates: आम जनता के लिए मोदी सरकार का ‘गारंटी वाला बजट’! वित्त मंत्री ने खोला पिटारा
- Budget 2024: 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं; जानिए बजट में क्या हुए बड़े ऐलान
- Union Budget 2024: आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा, जानिए वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, बजट में इन चार जातियों पर विशेष फोकस