International Yoga Day 2024: श्रीनगर में हजारों लोगों के साथ PM ने किया योगासन, कश्मीरी महिलाओं संग ली सेल्फी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Yoga Day 2024: आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं.

हर बार की तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में सात हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया.

योग के बाद पीएम मोदी ने कश्मीरी महिलाओं के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी भी ली है.

 

प्रधानमंत्री मोदी ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है.

इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधन भी किया. उन्होंने कहा कि युग के लिए योग है. योग से ही समाज का निर्माण होगा. योग से अब सबकुछ होगा. योग आगे जा रहा है. योग को लोग दिनचर्या में शामिल करें.

ये भी पढ़ें- भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करना चाहता इंडोनेशिया, जानिए खास वजह!

Latest News

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah Jammu Kashmir Visit) के तीन दिवसीय...

More Articles Like This

Exit mobile version