Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बिहार सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार (IPS Vinay Kumar) को बिहार पुलिस का नया डीजीपी बनाया है. वह आलोक राज की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है. IPS विनय कुमार वर्तमान में बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी पद पर तैनात हैं.
30 दिसंबर 2021 से वह इस पद पर कार्यरत हैं. वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, उनकी पहचान एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में है.
इससे पहले राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. भट्टी के सेवामुक्त होने के बाद सरकार ने आईपीएस आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था, इस दौरान यह चर्चा थी कि आलोक राज ही परमानेंट डीजीपी रहेंगे. लेकिन, अब सरकार ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार को डीजीपी बनाए जाने की घोषणा कर दी है.
बता दें कि आरएस भट्टी को जब बिहार का डीजीपी बनाया गया था, तब भी विनय कुमार डीजीपी बनने की रेस में शामिल थे. उस वक्त भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए पैनल में शामिल किया गया था. तब आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार का डीजीपी बनाया गया था.