New Delhi: ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी के सम्मान में भारत में आज राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. आज, 21 मई को देशभर की सभी सरकारी इमारतों पर, जहां भी राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां तिरंगा आधा झुका रहेगा. इसी कड़ी में राष्ट्रपति भवन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका नजर आया.
#WATCH | Delhi: National flag at Rashtrapati Bhavan flies at half-mast as one-day national mourning is being observed in the country following the death of Iranian President Ebrahim Raisi, Foreign Minister and other high-ranking officials in a helicopter crash. pic.twitter.com/xZZXGiCdpv
— ANI (@ANI) May 21, 2024
बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे, तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जहां यह हादसा हुआ वो जगह ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है. इस दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन और अन्य सात लोगों की मौत हो गई.
ईरानी राष्ट्रपति के निधान से भारत को नुकसान!
ईरानी राष्ट्रपति का निधन भारत के लिए बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि रईसी चीन और पाकिस्तान के दवाब के बाद भी चाबहार बंदरगाह को भारत को सौंपने का मार्ग प्रशस्त किया था. दिवंगत राष्ट्रपति रईसी ने कश्मीर मामले पर भी हमेशा भारत का सपोर्ट किया. हाल ही में भारत को ईरान में स्थित बेहेश्ती बंदरगाह के ऑपरेशन और विकास के लिए 10 वर्ष का अनुबंध प्राप्त हुआ था, जो कि भारत के लिए अफगानिस्तान और मध्य एशियाई देशों तक पहुंच का अहम मार्ग है.
ये भी पढ़ें :- New President of Iran: कौन बन सकता है ईरान का अगला राष्ट्रपति? जानिए कब होगा चुनाव