IT Raid On Som Group: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच इनकम टैक्स विभाग एक्टिव हो गया है. मंगलवार सुबह IT ने सोम डिस्टिलरीज ग्रुप के 5 राज्यों के 50 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. बता दें कि आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर, बिलासपुर में शराब करोबार से जुड़े सोम ग्रुप के कई ठिकानों पर छापा मारा है.
जानिए पूरा मामला
बता दें कि आयकर विभाग ने मंगलावर सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोम डिस्टिलरीज ग्रुप के एमपी नगर, शाहपुरा, त्रिलंगा और अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर टीम ने दबिश ही है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई IT द्वारा आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य टैक्स के मामले में हेराफेरी को लेकर की गई है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी की टीम मंगलवार सुबह केंद्रीय पुलिस बल के साथ सोम ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ सुबह 6:00 बजे पहुंची. आईटी की इस टीम में रायपुर, बेंगलुरु, इंदौर, मुंबई और दिल्ली के अधिकारी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल
लगा ये आरोप
गौरतलब है कि सोम डिस्टिलरीज ग्रुप एक बड़ा शराब निर्माता ग्रुप है. इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने मंगलवार सुबह भोपाल में शराब कारोबारी सोम डिस्टिलरीज के कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. फिलहाल इन ठिकानों पर आयकर विभाग की सर्चिंग जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से इन ठिकानों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. बता दें कि सोम डिस्टिलरीज ग्रुप इनकम टैक्स में हेराफेरी का आरोप है. जिसको लेकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Deoria News:’भोलेनाथ का बाप हूं, काट के दिखा मुझे’, युवक ने सांप से किया चैलेंज; जानिए फिर क्या हुआ