जम्मूः मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के अखनूर बॉर्डर क्षेत्र में 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक धरोहर संग्रहालय का उद्घाटन किया. तांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में आयोजित 9वें सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. इस संग्रहालय में जम्मू और कश्मीर में विभिन्न युद्धों में इस्तेमाल किए गए हथियारों और युद्ध नायकों की मूर्तियों का प्रदर्शन किया गया है.
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अतीत में जम्मू और कश्मीर के साथ पिछली सरकारों द्वारा अलग व्यवहार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के लोग दिल्ली से उस तरह नहीं जुड़ पाए, जैसा उन्हें जुड़ना चाहिए था. मैं अतीत में नहीं जाना चाहता, क्योंकि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हम कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच दिलों की दूरी को मिटाने के लिए काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर के लोगों और दिल्ली के बीच की दूरी को कम करने के लिए सही कदम उठाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली और कश्मीर को समान रूप से देखती है. रक्षा मंत्री ने यह बयान तांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में आयोजित 9वें सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक दिवस रैली के दौरान दिया.
#WATCH | Akhnoor, Jammu and Kashmir: Speaking at the 9th Armed Forces Veterans' Day event, Defence Minister Rajnath Singh says, "… The top priority of our government is to bridge whatever gap exists between Kashmir and the rest of the country. Steps are being taken in this… pic.twitter.com/rx1YtV51jy
— ANI (@ANI) January 14, 2025
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक के भारत के खिलाफ बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर पीओके के बिना अधूरा है. सिंह ने मकर संक्रांति और नए साल की शुभकामनाएं भी वेटरन्स को दी और कहा कि उनका अखनूर में उपस्थित होना यह दर्शाता है कि हम अखनूर और जम्मू-कश्मीर को दिल्ली के समान अपने दिलों में मानते हैं.