Jammu Kashmir Elections 2024: जब तक शांति नहीं, तब तक कोई संवाद नहीं, पाकिस्तान से बातचीत पर गृहमंत्री का बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू कश्मीर में पहली बार अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसके लिए शनिवार को आयोजित एक चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि जब तक घाटी में शांति नहीं पनपती तब तक पाकिस्तान से कोई संवाद नहीं होगा.

बूथ हमारी सबसे बड़ी ताकत

उन्‍होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) की पहली चुनावी रैली (विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन) में गृह मंत्री ने कहा कि पहली बार जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान तले चुनाव हो रहा है. ऐसे में कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती है. उन्‍होंने आगे कहा कि बूथ हमारी सबसे बड़ी ताकत है और जब ये पूरी जोर से उतरते हैं तो अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूटते हैं.

अनुच्छेद 370 पर उमर अब्दुल्ला की प्लानिंग…

वहीं, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फिर से अनुच्छेद 370 लाएंगे. उन्‍होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति नेशनल कॉन्फ्रेंस की विचारधारा का हिस्सा है. इसमें ऐसा कुछ नहीं है, जिसे लेकर हम आत्मसमर्पण करेंगे और विधानसभा करने में सक्षम होगी. इससे पहले कि हम इस मुद्दे को हल करना शुरू करें, केंद्र में कुछ सरकारी बदलावों की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ेंः-बिना अंतरिक्ष यात्रियों के ही धरती पर लौटा बोइंग का ‘स्टारलाइनर’ यान, अब क्या है नासा का अगला प्लान

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This