Pulwama Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां निहामा इलाके में पुलिस और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल सेना के जवानों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर के बताया है कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन कर रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी.
पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: कश्मीर जोन पुलिस pic.twitter.com/AiForA2nO4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
आतंकियों ने सेना पर की फायरिंग
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी. जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. हालांकि अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) https://t.co/9rTN8EQk1A pic.twitter.com/qDz7Yk5Dpc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
हथियारों का जखीरा बरामद
वहीं, इससे पहले हाल ही में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के आवरा के घने वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. जहां से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए.