Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, आतंक का बदला लेने को भारत तैयार! मिलेगा लाखों का इनाम

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir Terror Attack: पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर से लगातार आतंकी हमले की खबरें सामने आ रही हैं. इन दिनों जम्मू के तीन जिलों में चार आतंकी हमले हुए हैं. आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबल एक्शन में आ चुके हैं. पूरा इलाका हाई अलर्ट पर है. सुरक्षाबल लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं. वहीं, जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

चार दिन में 4 हमले

दरअसल, रविवार (9 जून) से अब तक जम्मू के अलग-अलग जिलों में चार आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सबसे पहले रियासी में बस पर हमला हुआ, फिर कठुआ में आतंकियों ने कायराना हरकत की. इसके बाद डोडा में दो जगह अटैक को अंजाम दिया गया. आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. कठुआ, डोडा, भ्रद्रवाह, बांदीपोरा, अनंतनाग या किसी भी शहर की बात करें तो यहां सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस किसी भी तरह के आंतकवादी हमले को रोकने के लिए मुस्तैद है. माना जा रहा है कि आतंकी डोडा जिले के भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में एक्टिव हैं.

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी गतिविधिओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं, माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान लगातार उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है. पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमले की लगातार साजिश रची जा रही हैं. वहीं, पुलिस द्वारा सभी 10 जिलों में आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम सेट अप किए गए है. यदि किसी को भी कोई संदिग्ध गतिविधि का पता चलता है तो वो इस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दे सकता है.

पुलिस ने आतंकियों के जारी किए स्केच

डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. यानी अगर चारों आतंकियों की जानकारी कोई देता है तो उसे जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

 

Latest News

कब-कैसे दिया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम, ले. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी जानकरी

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें विदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version