Jammu And Kashmir News: कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन लॉन्च के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को जम्मू से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथी ही बारामुला से संगलदान स्टेशन ट्रेन सेवा को भी शुरू किया गया है.
ये भी पढ़े: आर्टिकल 370 हटाकर हमारी सरकार ने लिखी नई इबारत; जानिए पीएम मोदी की बड़ी बातें
फारूक अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
इस कदम की नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रशंसा की. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘हमें इसकी जरूरत थी. यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. यह एक बड़ा कदम है, जो आज उठाया गया है. मैं इसके लिए रेल मंत्रालय, पीएम मोदी को बधाई देता हूं… ‘ उन्होंने आगे कहा, कश्मीर घाटी के रेल से जुड़ने से कई समस्याओं का हल होगा. घाटी में पर्यटन कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी.
ये भी पढ़े: Tech News: अगर आपके स्मार्टफोन में भी हैं ये 3 वीडियो, तो अभी कर दें डिलीट, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा
ऐसे में सड़क सेवा के कारण होने वाली कई समस्याओं का समाधान भी हो पाएगा. यह वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन और आपूर्ति में भी मददगार साबित होगी. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मुझे उम्मीद है कि रेल सेवा हमारे लोगों के लिए प्रगति लाएगी. हमें उम्मीद थी कि यह सेवा यह 2007 में शूरू होगी. लेकिन, भूगोलिक परिस्थितियों के कारण ऐसा हो नहीं पाया. लेकिन, अब इन पर काबू पा लिया गया है. अब जल्द ही रेल के माध्यमस से कश्मीर देश के बाकी हिस्सों के साथ जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा में पास हुआ मराठा आरक्षण बिल, शिक्षा और नौकरियों में मिलेगा लाभ