जन आशीर्वाद रैली: कई MLA बीजेपी में शामिल, पूर्व मेयर शक्ति रानी भी कमल के साथ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jind Jan Ashirwad Rally: हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी ने जींद में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, पार्टी प्रभारी विप्लव देव, रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग सहित कई बड़े नेता पहुंचे. इस रैली में कई दिग्गज नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की खबर से सियासी हलचल तेज हो गई है.

ये लोग बीजेपी में हुए शामिल
रैली के दौरान रामकुमार गौतम, अनूप धानक, जोगीराम सिहाग, अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा, विनोद शर्मा की पत्नी व सांसद कार्तिकेय शर्मा की पत्नी भाजपा में शामिल हो गई.

इस मौके पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत करने के लिए कोई भी वोट से वंचित न रहे, इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि भाजपा चुनाव से डर गई. ऐसा कहकर कांग्रेस ने गलत प्रचार शुरू किया, लेकिन भाजपा ने हमेशा स्वच्छ लोकतंत्र को बढ़ावा दिया है और कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर लोगों का शोषण किया है.

छोटा सा ट्रेलर देखा, फिल्म आनी बाकी है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि रैली में अमित शाह को लेकर कई लोगों ने अफवाह फैलाई, लेकिन पार्टी ने कभी नहीं कहा कि अमित शाह आ रहे हैं, यह विपक्ष की चाल है. हमें कांग्रेस के झूठ से बचना है. कांग्रेस की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी. भाजपा का सच चलेगा, कांग्रेस का झूठ नहीं.

तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी भाजपा
उन्होंने कहा कि हमने सीएम नायब सिंह सैनी का छोटा सा ट्रेलर देखा है. फिल्म अभी आनी बाकी है. नायब सिंह की सोच ही हरियाणा प्रदेश को नंबर वन बनाएगी. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि आज जो उत्साह देखने को मिला है, उससे हमें विश्वास हो गया है कि आने वाली सरकार भाजपा की है. आपके विश्वास और आपकी ताकत से भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी.

दोबारा सीएम बनेंगे नायब सिंह सैनी
बीजेपी में शामिल हुए रामकुमार गौतम ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु उन्हें उलाहना दे रहे थे और कह रहे थे कि नकली दादा और नकली पोते किसी काम के नहीं, असली पोते ही काम आते हैं. इसीलिए वह अब यहां पर हैं. नायब सैनी में गुण हैं. वह 200 फीसदी दावा कर सकते हैं कि नायब सिंह सैनी दोबारा सीएम बनेंगे.

More Articles Like This

Exit mobile version