RLD-BJP Alliance: उत्तर प्रदेश में भी इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने NDA में शामिल होने का फैसला लिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमने अपने सारे विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात कर ली है. सभी से बात करने के बाद हमने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है.
जानिए क्या बोले जयंत?
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाना मेरे और मेरे परिवार समेत किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है. वहीं, विधायकों की नाराजगी को लेकर जयंत ने कहा कि सभी से बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है.
#WATCH दिल्ली: NDA में शामिल होने पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "…मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी… हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा… हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना… pic.twitter.com/qC3bFeC9LI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
बता दें कि आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी के दादा और देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद जयंत ने कहा था, “दिल जीत लिया.” वहीं, ठीक इसके अगले दिन जयंत ने उनके दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर मोदी सरकार की प्रशंसा की थी.
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजे जाने के बाद कयासों का दौर तेज था कि जयंत की पार्टी एनडीए का हिस्सा हो सकती है. ठीक वैसा ही हुआ. जयंत ने आज अपनी पार्टी को इंडिया गठबंधन से अलग कर लिया और एनडीए के साथ चले गए.
यह भी पढ़ें: Delhi News: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ी राहत, मिली इतने दिनों की अंतरिम जमानत