JD Vance Jaipur Visit: गुलाबी नगरी पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में देंगे भाषण

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर एक महत्वपूर्ण भाषण देंगे. वह अपने परिवार और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार देर रात जयपुर पहुंचे. वह इस समय 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं.

आमेर किला भी देखने जाएंगे वेंस

जयपुर में अपने प्रवास के दौरान वेंस (JD Vance Jaipur Visit) ऐतिहासिक आमेर किला भी देखने जाएंगे. उनकी सुरक्षा के लिए किले को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. उनकी यह यात्रा 25 साल पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की जयपुर यात्रा की याद दिलाती है. शहर को वेंस के स्वागत के लिए खूबसूरती से सजाया गया है. न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट और बड़ी चौपड़ तक सफेद कपड़े की सजावट की गई है, जहां भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए हैं. जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर भी ऐसी ही सजावट की गई है, जो मेहमानों के लिए शानदार दृश्य प्रस्तुत कर रही है.

परिवार संग पहुंचे जयपुर

वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल के साथ जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे से वह सीधे प्रसिद्ध रामबाग पैलेस गए, जहां वह अपने प्रवास के दौरान रुकेंगे. जयपुर आने से पहले वेंस ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उच्च स्तरीय बैठक की. प्रधानमंत्री ने वेंस और उनके परिवार के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की, जो भारत-अमेरिका के गर्मजोशी भरे रिश्तों को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का नई दिल्ली में स्वागत कर खुशी हुई. हमने मेरी अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के बाद हुई तेज प्रगति की समीक्षा की. हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी 21वीं सदी में हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए एक निर्णायक साझेदारी होगी.”

वेंस ने जाहिर की अपनी खुशी

वेंस ने भी ‘एक्स’ पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, “आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी. वह एक महान नेता हैं और उन्होंने मेरे परिवार के साथ बहुत दयालुता दिखाई. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं.”

दोनों नेताओं ने इन बातों पर की चर्चा

बैठक में दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की चल रही बातचीत में हुई प्रगति का स्वागत किया. उन्होंने इस समझौते के लिए नियम और शर्तों को अंतिम रूप देने की घोषणा की, जो भविष्य की बातचीत के लिए एक स्पष्ट रास्ता तैयार करता है. यह समझौता दोनों देशों में रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक आधुनिक व्यापार ढांचा तैयार करेगा. इसका लक्ष्य दोनों देशों के बीच व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला को एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें- PM Modi: हमारे आपसी संबंध तेजी से आगे बढ़े हैं, सऊदी अरब रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने जारी किया बयान

More Articles Like This

Exit mobile version