पूर्वांचल के लोगों को लेकर दिए गए बयान को लेकर बिहार की सत्ताधारी जनता दल ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है. गुरुवार को जेडीयू ने कहा, अरविंद केजरीवाल की ओर से बार-बार पूर्वांचल के लोगों का अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है. इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
जेडीयू ने आगे कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के लोग इस अपमान का हिसाब चुकता करेंगे. जदयू की यह प्रतिक्रिया केजरीवाल के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
केजरीवाल ने नए नाम जोड़ने के लगाए आरोप
बता दें, आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है. उन्होंने अपने पक्ष में मतदान को प्रभावित करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की है.
दिल्ली आपकी जागीर नहीं- संजय झा
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उनसे सवाल किया कि उन्हें बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है और सभी देशवासियों की है. बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है.”
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए आगे कहा, आप संयोजक ने अपने लिए जो ‘शीश महल’ बनवाया है, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं. उन्होंने कहा, “आपके द्वारा बिहार-यूपी के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए.”