Bihar Politics: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. एक तरफ सत्ता पक्ष अपने काम गिनाते हुए, विपक्ष पर निशाना साध रहा है, वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर निशाना साध रही है.. इस बीच, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव (Dr. Nihora Prasad Yadav) ने RJD पर निशाना साधते हुए नीतीश सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की.
किस मुंह से हिसाब मांग रही आरजेडी
डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा, जिन्होंने 15 वर्षों में कृषि के लिए कुछ नहीं किया वह किस मुंह से हिसाब से मांग रहे हैं? हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल मे बिहार के किसानों की दशा और कृषि की तस्वीर बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा, राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार में कृषि उत्पादन व सिंचाई के क्षेत्र में काफी नीचे चला गया था. किसानों ने भयवश खेती करनी छोड़ दी थी. वहीं, नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कृषि और किसानों की बेहतरी के लिए कई निर्णय लिए. चार कृषि रोड मैप लाए गए जिसके तहत चावल, गेहूं और मक्का सहित सभी फसलों की उत्पादकता बढ़ी.