Jharkhand Assembly Election 2024: कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा को किया संबोधित, बोलीं- ‘हेमंत सोरेन ऐसे पहले मुख्यमंत्री है…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत सोरेन ऐसे पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने मंईयां योजना के माध्यम से महिलाओं को मान सम्मान देने का काम किया है. यह योजना फरवरी में चालू होने वाला था. हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने से लागू होने में विलंब हुआ. उक्‍त बातें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा को संबोधित करते हुए कही.
कल्पना सोरेन ने आगे कहा, हर महीने आपके खाता में एक हजार रुपए आते रहेंगे. यह योजना कभी रुकेगी नहीं, हमेशा चलती रहेगी आपके हेमंत दादा, आपका हेमंत बेटा आपके खाते में 1,000-1,000 रुपए पहुंचाता रहेगा. कल्पना सोरेन ने बताया कि झारखंड में भाजपा का अकाउंट बंद हो जाएगा. कल्पना सोरेन ने महिला सम्मान योजना पर माता-बहनों से खुश की हुंकारी भरवाया। महिलाओं ने हाथ उठाकर हामी भरा.

कल्पना सोरेन ने गिनाईं हेमंत सोरेन सरकार की योजनाएं

कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन सरकार की योजनाएं गिनाईं. सावित्रीबाई फूले योजना, पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान ऋण माफी योजना और 200 यूनिट बिजली फ्री बिजली का जिक्र करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा, हेमंत सोरेन आप सबके हित में दिन-रात काम कर रहे हैं, ये झारखंड के पहले मुख्यमंत्री है जो आदिवासियों माता बेटी बहनों के चेहरों में खुशी चाहते हैं.

भाजपा के इशारे पर मंईयां योजना के खिलाफ पीआईएल- कल्पना सोरेन

उन्‍होंने आगे कहा, योजना शुरू होने से पहले हेमंत सोरेन ने उनसे कहा कि आप जब मंईयां सम्मान यात्रा में जाएं, तो वहां मौजूद माताओं-बहनों से पूछें कि योजना आगे चलती रहनी चाहिए या नहीं. झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा, भाजपा के इशारे पर चलने वाले लोगों ने इस योजना को बंद करने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल कर दी है. भाजपा वाले आपके चेहरे पर खुशी नहीं देखना चाहते, कल्पना सोरेन ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो आपके चेहरे पर खुशी नहीं देखना चाहते.
यह भी पढ़े: Entertainment: राज कपूर की फिल्म ‘संगम’ का रीमेक है लव एंड वॉर? Sanjay Leela Bhansali ने बताई सच्चाई
Latest News

Aaj Ka Rashifal: कर्क, तुला, मीन समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी अपार सफलता, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This