संबित पात्रा ने कांग्रेस पर संविधान और चुनाव के नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप, जानिए क्‍या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर संविधान और चुनाव के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्‍होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि संबित पात्रा आज भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा, आज 13 तारीख है और झारखंड में मतदान चल रहा है. झारखंड में संविधान के अनुसार, लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है और यह हिंदुस्तान की खूबसूरती है.

संबित पात्रा ने आगे कहा, वहीं इस देश में एक ऐसा राष्ट्रीय दल है जो समय-समय पर संविधान की धज्जियां उड़ाता रहता है. मतदान से पहले के 48 घंटे साइलेंट पीरियड होते हैं. चुनाव के नियमों के अनुसार इन 48 घंटों के दौरान कोई राजनीति पार्टी चुनाव प्रचार नहीं कर सकती और ना ही अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. कोई बड़ा नेता उस समय रैली नहीं कर सकता है. इस नियम से कोई भी अनभिज्ञ नहीं हैं.

संविधान के साथ कांग्रेस ने किया खिलवाड़

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि तमाम नियमों को जानने के बावजूद कांग्रेस पार्टी, जो कि एक राष्ट्रीय दल है, ने साइलेंट पीरियड की अवधि के दौरान ही चुनाव घोषणा पत्र जारी कर नियमों का उल्लंघन किया है. पात्रा ने कहा, 13 तारीख को झारखंड में पहले चरण का मतदान है और 11 तारीख से 48 घंटे के लिए यानी मतदान से पूर्व किसी तरह का प्रचार नहीं होना चाहिए. उसके बावजूद कल 12 तारीख को कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है.

ये अपने आप में बहुत ही दुखद है और संविधान के साथ खिलवाड़ है. संबित पात्रा ने आगे कहा, कांग्रेस ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी के तथाकथित दिग्गज नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग को गंभीरता से नहीं लेते हैं. वो हमेशा चुनाव आयोग के खिलाफ कहते रहे हैं और जिस प्रकार से कल राहुल गांधी की पार्टी ने चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाई है, भाजपा की राज्य इकाई ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.चुनाव आयोग को कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

सफल नहीं होगा कांग्रेस का षडयंत्र

कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में पब्लिक टेंडर में 4 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को देने के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए संबित पात्रा ने आरोप लगाया, कांग्रेस पार्टी झारखंड में भी SC, ST और OBC का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहती है. कांग्रेस और जेएमएम, दोनों ने ही झारखंड की जनता के साथ खिलवाड़ किया है. मुसलमानों को आरक्षण देने का कांग्रेस का यह षडयंत्र सफल नहीं होगा.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version