Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार, 20 जुलाई को केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, एक ही मंत्र है कि झारखंड को कुशासन से मुक्त करना है और संकल्प के साथ कार्यकर्ता पूरे राज्य में फैल गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मंत्र एक ही है झारखंड को कुशासन से मुक्त कराना है. भाजपा लाओ, झारखंड बचाओ. क्योंकि, जेएमएम का मतलब हो गया है जुर्म, मर्डर और माफिया. ये गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाही और बर्बादी की तरफ ले जा रही है. ‘
अटल जी ने स्वर्णिम झारखंड का सपना देखा था– शिवराज चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे कहा कि ‘बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस भ्रष्ट और माता-बहनों पर अत्याचार करने वाली, वादा करके एक भी ना पूरा करने वाली, बल्कि घुसपैठियों को पनाह देने वाली, खनिजों को लूटने वाले, बालू को बाल्टी में बिकवाने वाली. इस सरकार को उखाड़कर फेंकना बीजेपी का लक्ष्य है. आज कार्यकर्ता संकल्प लेकर पूरे झारखंड में फैल गए हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी ने स्वर्णिम झारखंड का सपना देखा था. पीएम नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे संवारा. लेकिन, हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड को तबाह और बर्बाद कर दिया.”
#WATCH | Jharkhand: Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "There is only one mantra – to free Jharkhand from bad governance. Bring BJP, save Jharkhand because JMM means Jurm, Murder, Mafia. This coalition government is taking Jharkhand towards devastation. And today the… pic.twitter.com/7QNHWLexEu
— ANI (@ANI) July 20, 2024
बर्बादी और तबाही की ओर है झारखंड- शिवराज सिंह चौहान
बता दें कि इसी साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को चुनाव प्रभारी और हिमंत बिस्वा को सह-प्रभारी बनाया है. शिवराज सिंह ने कहा, बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां खुलकर खेल रहे हैं. बेटियों से शादी करके आदिवासियों की जमीन हड़पने की कोशिश हो रही है. झारखंड बर्बादी और तबाही की ओर है. याद रखना है अगर यह (जेएमएम) सरकार दोबारा आ गई तो झारखंड बर्बाद और तबाह हो जाएगा.”
यह भी पढ़े: Jammu-Kashmir: रजौरी में हादसा, पहाड़ी से गिरी टैक्सी, दो लोगों की मौत, कई घायल