Train Accident: झारखंड में दर्दनाक ट्रेन हादसा, मुंबई-हावड़ा मेल की 18 बोगी डिरेल; देखिए भयावह मंजर

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chakradharpur Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है. बता दें कि यहां हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल पटरी से उतर गई है. हादसे के बाद से मौके पर हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ सहित अन्य बचाव दल पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

बता दें कि चक्रधरपुर में आज सुबह हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. बोगियों के पटरी से उतरने की वजह से उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस दर्दनाक रेल हादसे में 150 यात्रियों के घायल बताए जा रहे हैं. जबकि 2 यात्रियों की मौत भी हो गई है.

आवाजाही बंद

यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ है.हादसे के वक्त हावड़ा मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर सीएसएमटी मुंबई जा रही थी. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. वहीं, हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

रेलवे के मुताबिक इस हादसे में काफी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन हावड़ा मेल के ड्राइवर को समय रहते हुए इस हादसे का आभास हो गया. उसने तत्काल ट्रेन की स्पीड कम कर दी. इस प्रकार ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से ज्यादा यात्रियों की मौत नहीं हुई है.

जानिए हादसे की वजह

हादसे की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही पड़े थे. इसी बीच हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से होकर गुजर रही थी. वहीं पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से ट्रेन टकरा कई, जिसके बाद कई बोगियां पटरी से पलट गईं.

More Articles Like This

Exit mobile version