विधानसभा चुनाव से पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, बौखलाए पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

J&k Election 2024: जम्‍मू कश्‍मीर में 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को डोडा जिला में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिससे दो दिन पहले ही सेना व सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना के जवानों ने ऊधमपुर-कठुआ जिलों की सीमा पर बसंतगढ़ में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है.

मारे गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद

सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकी करीब पांच माह पहले लोकसभा चुनाव में खलल डालने के लिए सीमा पार से घुसे थे और तभी से ये कठुआ-ऊधमपुर-डोडा के जंगलों में घूम रहे थे. वहीं, अब विधानसभा चुनाव में हमले का षड्यंत्र रचने के फिराक में थे. मारे गए आतंकियों के पास से एम-4 कार्बाइन राइफल, एके राइफल, पिस्तौल, मैगजीन, मोबाइल फोन सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद व अन्य सामान बरामद किए गए है.

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी बीच पाकिस्‍तान रेंजर्स ने जम्मू के कानाचक्क सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान भारतीय सेना के एक जवान को गोली लगने से वो घायल हो गया. जिसे जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

हालांकि इस घटना के बाद से सीमा पर सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है. साथ ही जवानों को पाकिस्तान के किसी भी षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा गया है.

चुनाव में खलल का षडयंत्र

भारतीय सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एलओसी से सटे केरन सेक्टर में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद कर आतंकियों के विधानसभा चुनाव के दौरान खलल डालने के षड्यंत्र को विफल कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया तंत्र से पता चला था कि गुलाम जम्मू-कश्मीर में बैठे आतंकी हैंडलरों ने कश्मीर में सक्रिय अपने कैडर के लिए हथियारों की एक बड़ी खेप केरन सेक्टर में पहुंचाई है, जिसके बाद से ही पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने तलाशी अभियान चलाया और एसाल्ट राइफल के कारतूस, हथगोले, आरपीजी राउंड, आइईडी बनाने की सामग्री व अन्य सामान बरामद किए.

इसे भी पढें:-Syphilis Cases: टोक्यो में तेजी से बढ़ रहे सिफलिस वायरस के मामले, निःशुल्क परीक्षण कक्ष किए जा रहे स्थापित

More Articles Like This

Exit mobile version