J&K: वीरता पुरस्कार पाने में J&K पुलिस देश में पहले स्थान पर, इतने कर्मियों को मिलेगा सम्मान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीरः गुरुवार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वीरता और सेवा पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, इस वर्ष पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के 1132 कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर इन पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. इन पुरस्कारों में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार (PGM) से दो कर्मियों का सम्मान होगा. वहीं, 275 कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे.

275 वीरता पुरस्कारों में से सबसे ज्यादा 72 वीरता पुरस्कार जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मियों को देने का ऐलान हुआ है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के 12 अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

इसके बाद दूसरा नंबर छत्तीसगढ़ का है, जहां के 26 कर्मियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा. इसके बाद झारखंड के 23, महाराष्ट्र के 18, ओडिशा के 15, दिल्ली के आठ, सीआरपीएफ के 65 और एसएसबी-सीएपीएफ व अन्य राज्य-केंद्र शासित प्रदेश की सेवाओं के 21 कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे.

कुल 277 वीरता पुरस्कार पाने वालों में सबसे ज्यादा 119 कर्मी माओवाद और नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में तैनात रहे हैंय इसके अलावा 133 कर्मी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के हैं. वहीं, दूसरे क्षेत्रों के 25 कर्मियों को भी उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा.

इन वीरता पुरस्कारों के अलावा राष्ट्रपति की ओर से विशिष्ट सेवा के लिए 102 मेडल्स दिए जाएंगे. इनमें पुलिस सेवा को 94, दमकल सेवा को 4, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड सेवा को 4 मेडल्स देने का ऐलान किया गया है. राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पुरस्कारों के अलावा 753 सराहनीय सेवा के लिए भी पुरस्कारों का ऐलान हुआ है. इनमें 667 पुलिस सेवा, 32 दमकल सेवा, 27 नागरिक सुरक्षा-होमगार्ड सेवा को तथा 27 सुधार सेवा के कर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा हुई है.

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This