J&K: LG मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो के दरबार में टेका माथा, जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीरः शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने धर्मनगरी कटड़ा में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेक दर्शन-पूजन किया. इस दौरान एलजी ने सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि की मां से कामना की.

मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की 72वीं बैठक
माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब जम्मू से कटड़ा के बीच सीधी हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध होगी. राजभवन में उपराज्यपाल एवं श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की 72वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में 27 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

कटड़ा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक, स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए ककरयाल (कटड़ा) में श्राइन बोर्ड का मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. कटड़ा और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में नए भवनों का निर्माण किया जाएगा.

बोर्ड ने पाया कि जम्मू हवाई अड्डे और कटड़ा के पंछी हेलीपैड के बीच सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से आपातकालीन स्थिति में भी मदद मिलेगी. वर्तमान में वैष्णो देवी यात्री जम्मू से कटड़ा सड़क अथवा रेल मार्ग से पहुंच कर कटड़ा से हेलीकॉप्ट सेवा का लाभ ले रहे हैं. भविष्य में उन्हें जम्मू से कटड़ा के बीच सीधी हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध होगी.

More Articles Like This

Exit mobile version