‘जिसे आप चुनकर भेजते हैं वो उपराष्ट्रपति की नकल कर रहे’, जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना 

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
JP Nadda Gorakhpur Visit: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दौरे पर रहे. यहां पर जेपी नड्डा का स्वागत सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. गोरखपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया. जनसभा में उन्होंने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर भी निशाना साधा. जानकारी दें कि टीएमसी सांसद ने बीते मंगलवार को राज्य सभा के सभापति की मिमिक्री की थी और उनका अपमान किया था.

जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप नेताओं को संसद में चर्चा और बहस करने के लिए भेजते हैं. हालांकि उनमे से कुछ लोगों ने संसद में बहस करने के बजाय जोकर का काम किया और नकल की. आगे जेपी नड्डा ने कहा कि कल एक सांसद उपराष्ट्रपति की नकल कर रहे थे, संसद में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसका वीडियो बना रहे थे.

कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के बारे में कहा जाता है कि उसका इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. उस कांग्रेस के नेता किसान के बेटे, जाट के बेटे और ओबीसी प्रतिनिधि का अपमान कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति है, जिसका अपमान ये कर रहे हैं.

महिलाओं को मिली ताकत देश बनेगा अव्वल 

गोरखपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा कि अगर किसी ने वंचितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को ताकत दी है तो वह पीएम मोदी हैं. इसलिए, भारत एक मजबूत देश बन गया है.
Latest News

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सेंगे हसनान सेरिंग ने की भारत की सराहना, जानें क्या कहा…

PoJK: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता सेंगे हसनान सेरिंग ने भारत की...

More Articles Like This