Kaam Ki Baat: छपरा से लखनऊ के बीच वंदे भारत पूजा विशेष ट्रेन का होगा संचालन, देखें टाइमिंग शेड्यूल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kaam Ki Baat: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाजनक आवाजाही और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है. ट्रेन संख्या 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष ट्रेन का संचालन लखनऊ छपरा के बीच से 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 13 फेरों के लिए किया जायेगा.

आपको बता दें कि छपरा रूट से चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. इसकी जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने पत्र जारी करते हुए दी है. जानकारी के मुताबिक, छपरा से चलने वाली बंदे भारत के सभी कोच कुर्सीयान होंगे. ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत पूजा विशेष गाड़ी लखनऊ से 14.15 बजे चल कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे और सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूट कर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी.

बलिया-गाजीपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन

वापसी यात्रा में 02269 छपरा-लखनऊ वंदे भारत पूजा विशेष ट्रेन छपरा से 23 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 1.01 बजे, वाराणसी से 2.35 बजे व सुल्तानपुर से 4.50 बजे छूट कर लखनऊ 6.30 बजे पहुंचेगी.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This