Kaam Ki Baat: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाजनक आवाजाही और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है. ट्रेन संख्या 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष ट्रेन का संचालन लखनऊ छपरा के बीच से 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 13 फेरों के लिए किया जायेगा.
आपको बता दें कि छपरा रूट से चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. इसकी जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने पत्र जारी करते हुए दी है. जानकारी के मुताबिक, छपरा से चलने वाली बंदे भारत के सभी कोच कुर्सीयान होंगे. ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत पूजा विशेष गाड़ी लखनऊ से 14.15 बजे चल कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे और सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूट कर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी.
बलिया-गाजीपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन
वापसी यात्रा में 02269 छपरा-लखनऊ वंदे भारत पूजा विशेष ट्रेन छपरा से 23 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 1.01 बजे, वाराणसी से 2.35 बजे व सुल्तानपुर से 4.50 बजे छूट कर लखनऊ 6.30 बजे पहुंचेगी.