Ahmedabad; Kanwar Yatra: गुजरात के अहमदाबाद में रविवार यानी आज ड्रोन के जरिए अमरनाथ धाम की कांवड़ यात्रा में शामिल कांवडि़यों पर पुष्पवर्षा की गई. बता दें कि गुजरात में आज से श्रावण मास शुरू हो गया है और इसका समापन 3 सितंबर को होगा. दरअसल, ड्रोन के जरिए त्रिशूल के बीच से आसमान से अमरनाथ धाम की कांवड़ यात्रा पर फूल बरसाए गए. त्रिशूल के जरिए फूल बरसने की मनमोहक दृश्य को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. इस पुष्प वर्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Flowers were showered on the people participating in the Kanwar Yatra through drones at Amarnath Dham.
Shravan month has started in Gujarat from today and will conclude on September 3, 2024. pic.twitter.com/O8Rqkk2yko
— ANI (@ANI) August 4, 2024
मेरठ में भी बुलडोजर से पुष्पवर्षा
दरअसल पिछले गुरुवार को वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत जिलों में अन्य जगहों पर कांवड़ यात्रा के तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए. शनिवार को यूपी के मेरठ में शिव भक्तों पर बुलडोजर से पुष्पवर्षा की गई. इसके एक दिन बाद ही त्रिशूल ने भक्तों पर फुल बरसाए गए हैं.
चारों जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) ने हेलीकॉप्टर से भक्तों पर पुष्पवर्षा की. मेरठ में डीएम दीपक मीना और एसएसपी विपिन ताडा ने औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम और शिवया टोल प्लाजा पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए. मालूम हो कि सावन में बड़ी संख्या में शिवभक्त ‘कांवड़’ लेकर विभिन्न स्थानों से ‘शिवलिंग’ का ‘जलाभिषेक’ करने के लिए गंगाजल लेकर आते हैं. भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं.
ये भी पढ़ें :- Lord Shiva: दुनिया में यहां होती है खंडित शिवलिंग की पूजा, दर्शन मात्र से मिलता है चारधाम यात्रा का पुण्य