Karpoori Thakur Bharat Ratna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर (दिवंगत) को हाल में भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया गया. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी के महीने में की थी. आज कर्पूरी ठाकुर के परिजनों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न के फैसले के लिए धन्यवाद दिया.
कर्पूरी ठाकुर के परिजनों की पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें और एक वीडियो सामने आई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उन्हें कैसा लगा..उन्होंने किस प्रकार पीएम मोदी का आभार जताया.
#WATCH बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न देने के लिए धन्यवाद दिया। pic.twitter.com/t8HjhjnsPI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सत (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया, उन्हों ने लिखा- ‘भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई. कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा.’
भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/Ihp7B08LXu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2024
परिवारजनों ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कर्पूरी ठाकुर के परिजनों ने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की. कर्पूरी ठाकुर के पोते रनजीत कुमार ने कहा, जब हमें खबर मिली कि उन्हें (कर्पूरी ठाकुर) भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि किसी ने मेरे दादाजी के बारे में सोचा. पीएम मोदी सबके बारे में सोचते हैं.