Kathua Terrorist Attack: CM मान ने कठुआ आतंकी हमले पर जताई चिंता, जानें क्या कहा…?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में सोमवार, 08 जुलाई को हुए एक आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए. आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा- “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने और कुछ के घायल होने की दुखद खबर मिली. मैं देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं… मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं…”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेड़ इलाके में सोमवार की देर रात आतंकियों ने सेना की एक ट्रक पर हमला कर दिया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और सेना के ट्रक के आते ही उसपर हमला कर दिया. हमले में सेना के पांच जवानों के शहीद होने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. हमले के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: Kathua Terrorist Attack पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख, कहा- ‘सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा…’

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This