लुधियानाः केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को लुधियाना में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास किसी तरह का विजन नहीं है, इसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ा है और इसी के चलते दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी को चलता कर भाजपा के हाथ में सत्ता दी है. इसके बेहतर नतीजे भी दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं. विकास की गति तेज होने के साथ लोगों में एक बेहतर सरकार का विश्वास पैदा हुआ है.
पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार का यह अंतिम चरण
गिरिराज सिंह ने कहा कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार का यह अंतिम चरण है, क्योंकि पंजाब के लोग आप की नीतियों से परेशान हो चुके हैं. पंजाब लगातार कर्ज की ओर बढ़ रहा है और पंजाब की आर्थिक स्थिति के साथ यहां के लोग सुरक्षा के लिहाज से भी चिंतित है.
आप सरकार ने पंजाब के खजाने को खाली कर दिया है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब के खजाने को खाली कर दिया है. पंजाब के लोग कांग्रेस और आप दोनों की सरकार बनाकर देख चुके हैं, लेकिन पंजाब को प्रगति की ओर ले जाने में दोनों असफल रहे है.
आने वाले चुनाव में पंजाब में सरकार बनाने जा रही भाजपा
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा पंजाब में सरकार बनाने जा रही है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को उनके दिलों में जगह बनानी चाहिए और उन्हें भाजपा शासित राज्यों में हो रहे विकास की पूर्ण जानकारी देनी चाहिए.
पंजाब की नकल दुनिया करती है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब की नकल दुनिया करती है, क्योंकि पंजाबी सदा कुछ अलग और बेहतर करने के लिए जाने जाते है. ऐसा होने के बावजूद अच्छी सरकार सत्ता में न होने के चलते पंजाब विकास की पटरी से अछूता है. पंजाब की बेहतरी के लिए केवल भाजपा ही काम कर सकती है.
आप रंग बदलने वालों की टोलीः गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी गिरगिट और रंग बदलने वालों की टोली है. यह केवल घोषणाएं करने तक ही सीमित है. पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की बजाए यह हर समय नई नई घोषणाएं कर देते है, लेकिन काम के नाम पर इनके पास बताने के लिए कुछ नहीं.
उन्होंने कहा कि देश में एक्सपोर्ट की बात करें, तो यह 19 लाख करोड़ से 90 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. इसमें पंजाब की भागीदारी बढ़ाई जा सकती है, लेकिन यहां की सरकार कारोबार की ग्रोथ के लिए सजग नहीं है. विकसित देश और मेक इन इंडिया का सपना पंजाब के बिना अधूरा है.
आप सरकार ने पंजाब को गिरवी रख दिया है
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पंजाब को गिरवी रख दिया है. केजरीवाल अब पंजाब से राज्यसभा में जाने की तैयारी में हैं. पहले दिल्ली को बर्बाद किया और अब पंजाब में हस्तक्षेप कर यहां की स्थिति को खराब करेंगे, क्योंकि विकास के नाम पर इनके पास कुछ नहीं, केवल जुमले मारते है.