Khwaja Moinuddin Chishti: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया गया. पीएम मोदी की चादर लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे और ये चादर चढ़ाया. इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया और लिखा कि ‘अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई.
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह के लिए हर साल चादर भेंजते हैं. पीएम मोदी का यह कदम भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है.
Hon'ble Minister of Minority Affairs Shri Kiren Rijiju today offered 'Chadar' on behalf of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi at the Ajmer Sharif Dargah on the occasion of 813th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti.
Since becoming the Prime Minister, Shri Narendra Modi has… pic.twitter.com/rvmbjT57yB— Ministry of Minority Affairs (@MOMAIndia) January 4, 2025
किरेन रिजिजू का भव्य स्वागत
बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. दरअसल, 2 जनवरी को पीएम मोदी ने किरेन रिजिजू को चादर सौंपी थी, जिसके बाद 3 जनवरी को किरेन रिजिजू दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर गए और फिर वहां से चादर लेकर अजमेर शरीफ पहुंचे हैं, जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई गई है.
वहीं, इससे पहले अजमेर शरीफ जाते मंत्री रिजिजू ने इस प्रथा के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व पर जोर दिया, जो देश में वर्षों से एक पोषित परंपरा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अजमेर में उर्स के दौरान ‘गरीब नवाज’ की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है. मुझे प्रधानमंत्री की ओर से ‘चादर’ चढ़ाने का अवसर मिला है, जो सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है.
शांतिपूर्ण माहौल के लिए मांगते हैं दुआ: किरेन रिजिजू
उन्होंने आगे कहा कि उर्स के इस पावन अवसर पर हम देश में शांतिपूर्ण माहौल के लिए दुआ मांगते हैं. रिजिजू ने कहा कि विविधता में एकता हमारी संस्कृति की नींव है और सभी समुदायों के लोग ‘गरीब नवाज’ का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते हैं.
इस दौरान उन्होंने उर्स के दौरान दरगाह पर आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के सामने आने वाली रसद चुनौतियों को लेकर भी संबोधित किया. रिजिजू ने कहा कि हर साल लाखों लोग अजमेर शरीफ दरगाह आते हैं और हम उनकी यात्रा को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए भी नई पहल शुरू की जा रही हैं.
इसे भी पढें:-इजरायल को मिलेगा फाइटर जेट, तोप के गोले और मिसाइलें…अमेरिका ने 8 बिलियन डॉलर के हथियारों की बिक्री को दी मंजूरी