Kisan Andolan Bharat Bandh: 13 फरवरी को किसानों ने अपनी मांगो को लेकर ‘दिल्ली चलो’ मार्च की शुरुआत की. तब से ही किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हैं. किसानो के प्रदर्शन के कारण दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदर्शनकारी किसानों ने आज यानी 16 फरवरी को भारत बंद का बुलाया है. इससे पहले गुरुवार देर रात तक किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बातचीत चली. हालांकि ये बातचीत भी बेनतीजा रही. अब किसानों और सरकार के बीच रविवार को बैठक होगी.
दरअसल, पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर्स के रास्ते किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. सभी बॉर्डर्स पर पुलिस बल तैनात है. जहां पर किसानों को रोका गया है. कई बार स्थिति अनियंत्रित होने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष देखने को मिला. पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ को तितर- बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
आज किसानों ने भारत बंद (Farmer’s Bharat Bandh) का आह्वान किया है. इस भारत बंद में ट्रक और ट्रेड यूनियन भी शामिल हैं और अन्नदाताओं का समर्थन कर रहे हैं. किसानों के भारत बंद को लेकर दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा और यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
किसानों के साथ बैठक के बाद क्या बोले केंद्रीय मंत्री
किसानों के साथ हुई बैठक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, “बहुत ही अच्छे माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई है और किसान संगठनों ने जिन विषयों पर ध्यान आकर्षित कराया है उसे संज्ञान में लेते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा को अगली तिथि रविवार को शाम 6 बजे फिर से चर्चा को जारी रखेंगे.”
#WATCH चंडीगढ़: किसानों के साथ हुई बैठक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "बहुत ही अच्छे माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई है और किसान संगठनों ने जिन विषयों पर ध्यान आकर्षित कराया है उसे संज्ञान में लेते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा को अगली तिथि रविवार को शाम 6 बजे फिर से चर्चा को… https://t.co/QlPHiTNmKo pic.twitter.com/CAwUSm4QnS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
बैठक में शामिल हुए पंजाब के सीएम
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “आज किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई. सीमावर्तीपर विस्तार से चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा हुई है. सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. परीक्षाओं के दौरान इससे छात्रों को परेशानी हो रही है. सीमावर्तीपरविवार को है. सीमावर्तीपरविवारति बनी है. सीमावर्तीपरविवारतिपंजाब के लोगों की समस्याएं भी चिंता का विषय है. सीमावर्तीपरविवारतिपंजाब चाहिए ईंधन या दूध या कोई भी चीज़ जो बाहर से आती है.”
क्या बोले किसान नेता?
केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, “आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा. हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा. ये हम किसानों से भी अपील करेंगे. उन्होंने (सरकार) ने बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे. रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम अपना जारी रखेंगे.”
#WATCH चंडीगढ़: केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, "आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा… हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। ये हम किसानों से भी अपील करेंगे। उन्होंने (सरकार) ने बैठक… pic.twitter.com/FxRqqcMJ6S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024