Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर किसान अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं. 13 फरवरी को किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च की शुरूआत की थी. किसान दिल्ली में कूच की तैयारी में हैं. किसानों ने ठान लिया है कि वह हर हाल में दिल्ली आएंगे. वहीं, हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर को एक किले में तब्दील कर दिया है. इस इलाके में इंटरनेट बंद है. किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस लगातार प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
किसानों का भारत बंद
इन सब के बीच दिल्ली चलो मार्च के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. उससे पहले आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच तीसरी राउंड की वार्ता आज शाम को होने को है.
भारत बंद को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने अन्य किसान संगठनों और किसानों से इसे समर्थन देने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक यह भारत बंद 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. प्रदर्शनकारी किसानों ने भारत बंद का आह्वान उस दौरान किया है, जब पंजाब से मार्च कर रहे सैकड़ों किसानों को दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास रोक दिया गया है. हरियाण के सुरक्षा बलों ने उनकी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है.
भारत बंद के दौरान क्या खुला रहेगा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है. यह भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम के 4 बजे तक चलेगा. इस राष्ट्रव्यापी भारत बंद के दौरान परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा, ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रह सकते हैं. हालांकि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं नहीं बाधित होंगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: फारूक अब्दुल्ला ने ‘INDI’ गठबंधन को दिया बड़ा झटका, किया ये बड़ा ऐलान