Kolkata Rape Murder Case: ‘हम कभी नहीं मनाएंगे दुर्गा पूजा…’ CM ममता की किस अपील पर भड़के पीड़िता के मां-बाप

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस को एक महीने हो गए हैं, लेकिन अभी भी लोगों के बीच आक्रोश और प्रदर्शन जारी है. ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों पर भी लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच सीएम ने प्रदर्शन से ध्यान हटाकर दुर्गा पूजा की तैयारी करने के लिए लोगों से अपील की है, जिसके बाद पीड़िता के मां-बाप ने सीएम पर निशाना साधा है.

‘लोग मेरी बेटी को अपनी बेटी मानते हैं’

ममता बनर्जी की दुर्गा पूजा की इस अपील पर पीड़िता के पिता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि इस साल कोई दुर्गा पूजा नहीं मनाएगा. अगर कोई जश्न मनाता है तो वे खुशी से जश्न नहीं मनाएंगे, क्योंकि बंगाल और देश के सभी लोग मेरी बेटी को अपनी बेटी मानते हैं.”

‘न्याय की मांग को दबाने की कोशिश कर रहे’

वहीं, ममता बनर्जी के इस बयान को पीड़िता की मां ने असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा, “हम अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा मनाते थे, लेकिन हम आने वाले सालों में कभी भी दुर्गा पूजा या कोई अन्य त्योहार नहीं मनाएंगे. उनकी टिप्पणी असंवेदनशील है. अगर उनके परिवार में ऐसा हुआ होता तो क्या वह भी ऐसा ही कहतीं?” उन्होंने आगे कहा, “मेरे घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है. उसने मेरी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वे अब न्याय की मांग को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.”

ममता बनर्जी ने की थी ये अपील

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में पिछले एक महीने से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच लोगों से कहा कि प्रदर्शन के कारण मामले की जांच में दिक्कत आ रही है. 9 सितंबर, सोमवार को राज्य सचिवालय में एक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आपसे उत्सवों में लौटने (दुर्गा पूजा की तैयारी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जल्द से जल्द जांच पूरी करने देने का अनुरोध करती हूं.”

ये भी पढ़ें- Ghazipur: असम से सुल्तानपुर जा रहा करोड़ों का गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

More Articles Like This

Exit mobile version