Krishna Bharati: प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पासला कृष्ण मूर्ति की बेटी कृष्णा भारती का रविवार को निधन हो गया. 92 वर्ष की उम्र में कृष्णा भारती ने आखिरी सांस ली. स्वर्गीय पासला कृष्ण मूर्ति की बेटी कृष्णा भारती के निधन पर शोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया है.
पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि “पासला कृष्णा भारती जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे गांधीवादी मूल्यों के प्रति समर्पित थीं और उन्होंने अपना जीवन बापू के आदर्शों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कृष्णा भारती ने अपने माता-पिता की विरासत को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया, जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सक्रिय थे. मुझे भीमावरम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात याद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.”
2022 में पीएम मोदी भारती के छूए थें पैर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के भीमावरम में साल 2022 में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में गांधीवादी कृष्णा भारती के पैर छुए थे. उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पासला कृष्ण मूर्ति के अन्य पारिवारिक सदस्यों से भी मुलाकात की थी.
संक्षिप्त बीमारी से ग्रस्ति थी कृष्णा भारती
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा भारती ने संक्षिप्त बीमारी के बाद हैदराबाद के स्नेहपुरी कॉलोनी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले की रहने वाली, वह स्वतंत्रता सेनानी पासला कृष्ण मूर्ति और अंजा लक्ष्मी की दूसरी बेटी थीं. वह अविवाहित थी. उनके चार भाई और तीन बहनें हैं.
चंद्रबाबू नायडू ने भी व्यक्त किया शोक
पीएम मोदी के अलावा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा भारती के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के शैक्षणिक उत्थान के लिए उनके योगदान को याद किया.
इसे भी पढें:-भारत-किर्गिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर-XII’ समाप्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय जवानों को मिला पदक